5 लाख के मुफ्त इलाज का आयुष्मान कार्ड पाकर बुजुर्गो के चेहरे पर आई मुस्कान:अमित चिमनानी
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और ‘आओ बनाएँ स्वस्थ छत्तीसगढ़ मिशन’ के प्रमुख अमित चिमनानी के संयोजन में भारतीय सिंधु सभा ने सिंधु पैलेस शंकर नगर में 70 वर्ष के अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए विशेष कैंप लगाया। जिसमें बुजुर्गो को तुरंत ही 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का कार्ड बनाकर दिया गया। बुधवार को यहाँ सिंधु पैलेस में ‘स्वस्थ छत्तीसगढ़’ मुहिम के तहत आहूत पाँचवें शिविर में रायपुर उत्तर के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।
भाजपा मीडिया प्रभारी चिमनानी ने बताया 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो का इलाज नि:शुल्क हो सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत उन सबका आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करने की घोषणा की है, चाहे वह किसी भी आर्थिक स्तर, जाति, वर्ग के हों।
चिमनानी ने कहा कि रायपुर स्वास्थ्य विभाग की मदद से हमने सभी के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना तैयार की और यह कार्य इस मुहिम में चल रहा है। शिविर में सैकड़ो की संख्या में बुजुर्ग लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनाया, जो उनको तुरंत मिला। अब उनको अपने इलाज के लिए किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी की योजना उनकी रक्षक है, उनकी तबीयत का ध्यान रखेगी। अमित ने कहा कार्ड मिलने के बाद बुजुर्गो के चेहरे की मुस्कान उन्हें संतुष्टि का भाव दे रही थी।
भारतीय सिन्धु सभा छत्तीसगढ़ के संरक्षक अशोक नैनवानी, अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, महासचिव द्वय मुरलीधर शादीजा, सतीश छुगानी ने जानकारी दी कि सिन्धु पैलेस रायपुर में लगातार स्वास्थ्य सम्बंधित शिविर लगते ही रहते हैं। अब भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष के अधिक उम्र के सदस्यों के लिए यह विशेष आयुष्मान कार्ड सिन्धु पैलेस में रखा गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य पंचायत शंकर नगर अध्यक्ष मुरली केवलानी, प्रह्लाद शादीजा, भारतीय सिंधु सभा रायपुर शहर इकाई के अध्यक्ष टीकम नागवानी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में योगेश राघवानी, देवीदास प्रेमचंदानी, ताराचंद माखीजा, प्रेम प्रकाश मध्यानी ,अमर चन्दनानी, तनेश आहूजा, विकास रूपरेला, रतन वर्ल्यानी, मुखी झामनदास बजाज, बंटी जुमनानी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।