बलौदाबाजार। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु लाइवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में 16 दिसम्बर 2024 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 297 पदों के लिये प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम भाटापारा द्वारा बीमा अभिकर्ता के 20 पद, बीमा सखी (केवल महिला) के 20 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 70 वर्ष वेतन पदानुसार 6 हजार से 7 हजार एवं कमिशन देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार, भाटापारा होगा। मिसो कोरियर ऑफिस बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 1 पद, शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं 6 माह का अनुभव, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 12 हजार से 15 हजार तक देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 50 पद, 10 पद महिला गार्ड हेतु, मार्केटिंग (पुरूष ) के 08 पद, कम्प्यूटर आपरेटर के 04 पद, कारपेंटर (पुरूष) के 04 पद, सुपरवाइजर (पुरूष) के 05 पद, शैक्षणिक योग्यता से 5वीं, 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण, वेतन 10 हजार से 20 हजार पदानुसार, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।
इंडिया हेल्प पॉइंट रायपुर रायपुर द्वारा एक्सक्यूटीव के 30 पद, सुपरवाइजर के 30 पद, मैनेजर के 5 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 22 से 45 वर्ष, वेतन 9 हजार से 20 हजार पदानुसार, कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 100 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 12 हजार से 15 हजार तक, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है।