रायपुर / छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कवर ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रदेश में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) और सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड में बड़े स्तर पर घोटाले का दावा किया।
ननकी राम कवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा और दंतेवाड़ा जैसे जिले, जो देश में सबसे अधिक डीएमएफ फंड प्राप्त करते हैं, वहां अधिकारियों द्वारा इन फंड्स का दुरुपयोग और बंदरबांट की गई है। उन्होंने कलेक्टरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दावा किया कि अपनी पोस्टिंग के लिए अधिकारी पैसे देकर स्थान प्राप्त करते हैं।
कवर ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के डीएमएफ घोटाले की सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के मामलों में उचित कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई और छत्तीसगढ़ में अन्य घोटालों जैसे पीएससी भर्ती, कोयले की अवैध वसूली, शराब और महादेव एप से जुड़े मामलों को भी उठाया।
उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने पहले भी शासन और प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कवर ने स्पष्ट किया कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और जनता के पैसे का सही उपयोग होना चाहिए।