राजनांदगांव। चैन्नई में आयोजित 68वीं जूनियर राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों, केंद्रीय विद्यालय संगठन और अन्य संस्थानों की कुल 33 टीमों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच डीपीएस राजनांदगांव की टीम ने बेहतरीन खेल कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
टीम के कोच और प्रबंधन ने इसे खिलाड़ियों की मेहनत और टीम वर्क का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में खेल क्षेत्र में बच्चों को प्रेरित करेगी।
टीम कल राजनांदगांव वापस लौटेगी, जहां उनका रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। स्थानीय खेल प्रेमियों और विद्यालय परिवार ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।