रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगरीय निकाय चुनावों में जनता की आवाज़ को अपना हथियार बनाने की ठानी है। बुधवार को पार्टी के एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने इस चुनाव के लिए जनता से सुझाव मांगते हुए कहा, “घोषणा पत्र केवल भाजपा का नहीं होगा, यह छत्तीसगढ़ की जनता के सपनों का दस्तावेज़ होगा।”
सुझाव देने की प्रक्रिया को बेहद आसान और रोचक बनाते हुए भाजपा ने एक व्हाट्सएप नंबर (9111014400), क्यूआर कोड और ईमेल (morsujhav@bjpcg.com) जारी किया है। “आपका सुझाव हमारे लिए सबसे अहम है। यह केवल चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि निकायों के विकास का रोडमैप होगा,” अग्रवाल ने जोश भरे अंदाज में कहा।
अटल निर्माण वर्ष में जनता की भागीदारी
अमर अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर घोषित ‘अटल निर्माण वर्ष’ का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा ने अपने मंत्र ‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’ के साथ विकास की नई धारा बहाई है। अब समय है कि जनता हमारे साथ जुड़कर निकायों के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज कराए।”
घोषणा पत्र समिति की ‘संजीदगी’
सह संयोजक सुनील सोनी ने कहा, “हमारी सरकार ने कभी केवल वादे नहीं किए, बल्कि उन्हें निभाया भी। अब जनता के सुझाव हमारी योजनाओं को नई दिशा देंगे। अगर आपके पास सुझाव हैं, तो हमें अवश्य बताएं। यह सुझाव सीधे विकास के उस नक्शे का हिस्सा बनेंगे, जो हर वार्ड और हर गली तक जाएगा।”
राजनीति में पारदर्शिता का नया आयाम
भाजपा ने अपने इस कदम से जनता को चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के केंद्र में लाकर राजनीति में एक नया आयाम जोड़ा है। “यह केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को सही मायनों में दिशा देने का प्रयास है,” सुनील सोनी ने कहा।
भव्य योजनाओं की झलक
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं ने पिछली सरकार के कामकाज पर भी चर्चा की। महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना और गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए नेताओं ने कहा, “भाजपा बोलती नहीं, बल्कि करती है। हमने जो कहा, वह पूरा किया और आगे भी करेंगे।”
पत्रकारों को भी आमंत्रण
भाजपा ने पत्रकारों से भी सुझाव देने का आग्रह किया। “आप भी अपने सुझाव देकर इस ऐतिहासिक प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। आपका हर सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है,” चुटीले अंदाज में अमर अग्रवाल ने कहा।
घोषणा पत्र: जनता के साथ, जनता के लिए
इस पूरी प्रक्रिया में भाजपा का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट है—जनता के साथ मिलकर निकाय चुनाव के लिए एक ऐसा घोषणापत्र तैयार करना, जो वादों का पुलिंदा न होकर वास्तविक विकास का एजेंडा बने। अब देखना यह होगा कि जनता इस पहल को कितना उत्साहपूर्वक अपनाती है और भाजपा अपने मंत्र “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” को कितनी मजबूती से आगे बढ़ाती है।