Advertisement Carousel

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक जारी रही। आज, 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है। इसके बाद, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी हलचल देखने को मिल रही है और इन दोनों दलों ने कई नामों की घोषणा भी कर दी है।

इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही करेंगे। आज चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे।इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं।

error: Content is protected !!