Advertisement Carousel

प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने दिया त्यागपत्र

सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को किया स्वीकार

रायपुर – प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से त्यागपत्र देने और पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने मिलर्स के हितों की रक्षा और उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए पूरी निष्ठा और ऊर्जा से कार्य किया।

योगेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है, जिससे पूरे मिलर्स समुदाय को राहत मिली है। उन्होंने सरकार और अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस संघर्ष में सभी मिलर्स ने जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया, उसके लिए वे हृदय से आभारी हैं।

अपने संदेश में उन्होंने कहा, “मैं सदैव मिलर्स साथियों के सुख-दुख में सहभागी रहूँगा।”

error: Content is protected !!