रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 ग्राम 31 मिलीग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर, टाटीबंध चौक के पास से गिरफ्तार किया। बरामद नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बनाई घेराबंदी
रायपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पंजाब से आए दो संदिग्ध युवक टाटीबंध चौक के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन कुमार झा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर, टाटीबंध चौक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। कुछ देर बाद दो युवक पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिए, जो लगातार इधर-उधर देख रहे थे और किसी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली।
जेब में छिपा रखा था चिट्टा
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में दोनों युवकों की पैंट की जेब से प्लास्टिक की पन्नी में लपेटकर छिपाई गई हीरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त होने की बात कबूल कर ली।