Advertisement Carousel

वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, 13 फरवरी
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि अब तक वक्फ बोर्ड के माध्यम से केवल जमीन का अतिक्रमण किया गया है। इस प्रक्रिया से गरीब अल्पसंख्यकों को कोई लाभ नहीं मिला है, बल्कि करोड़ों एकड़ जमीन पर अनधिकृत कब्जा कर लिया गया है, जो किसी उपयोग में भी नहीं आ रही है।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीनों का दुरुपयोग हुआ है और इससे वास्तविक जरूरतमंद लोग वंचित रह गए हैं। उन्होंने इस संशोधन विधेयक को न्यायोचित और जनहितकारी बताते हुए कहा कि इससे अनावश्यक अतिक्रमण पर रोक लगेगी और संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित होगा।

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम देशहित में है और इससे जमीनों के दुरुपयोग पर लगाम लगेगी। उन्होंने आशा जताई कि यह संशोधन कानून समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा और वास्तविक जरूरतमंदों तक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित करेगा।

error: Content is protected !!