बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में एक अनोखी घटना घटी, जब भाजपा की स्वागत रैली के दौरान छोड़े गए पटाखों की चिंगारी ने बारदाना गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गोदाम की छत पर रखा बारदाना धू-धू कर जल उठा और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पटाखों की गूंज और आग की लपटें!
रैली के दौरान जैसे ही जोश में भरे कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, वैसे ही अचानक एक चिंगारी उड़कर पास के गोदाम तक जा पहुंची। कुछ ही पलों में वहां आग लग गई और काला धुआं आसमान में छा गया। पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ, लेकिन जैसे ही आग ने जोर पकड़ा, हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी
आग की लपटें उठते ही स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आ गए। बाल्टी, पानी और बालू लेकर लोगों ने खुद ही आग बुझाने का जिम्मा संभाल लिया। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक वे पहुंचे, लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या रैली के दौरान पटाखे फोड़ने की इजाजत थी? क्या आयोजकों ने सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए थे? यह जांच का विषय बन सकता है।
पहले भी जल चुका है बारदाना गोदाम
गौरतलब है कि इससे पहले भी सितंबर 2024 में तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में स्थित एक बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। तब भी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई थी।
अब प्रशासन की जिम्मेदारी!
इस घटना के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। वरना भविष्य में और भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।