रायपुर। राजधानी में सार्वजनिक सड़क पर जन्मदिन मनाने और आतिशबाजी करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। यूथ कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात सड़क पर केक काटा गया और जमकर आतिशबाजी की गई। यह जन्मदिन यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद कश्यप का था, जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम से यातायात बाधित हुआ और सार्वजनिक शांति भंग हुई। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फिर कार्रवाई की।
डीडी नगर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के आयोजनों पर पहले भी सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी?
डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के आयोजन न करें, जिससे आम लोगों को असुविधा हो। यदि किसी को जन्मदिन या अन्य आयोजन करना है, तो इसके लिए उचित स्थानों का चयन करें और प्रशासन से अनुमति लें।