रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब प्रदेश में दुकानों को 24 घंटे, सातों दिन खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के इस फैसले से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब ग्राहक आधी रात को भी पान खरीद सकेंगे और सुबह-सुबह चाय की चुस्की का मजा ले सकेंगे!
सरकार का मानना है कि इस फैसले से रोजगार के नए अवसर बनेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसे व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए “गोल्डन चांस” बताया है।
रात को मिलेगा समोसा, दिन में टिक्की!
छोटे दुकानदारों का कहना है कि अब उन्हें समय की कोई बंदिश नहीं रहेगी। शहर के एक समोसा विक्रेता ने कहा, “पहले 10 बजे दुकान बंद करनी पड़ती थी, लेकिन अब आधी रात को भी गरमा-गरम समोसे मिलेंगे!”
ग्राहकों की चांदी!
इस फैसले से ग्राहकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। अब कोई भी रात के 2 बजे आइसक्रीम खाने या सुबह 5 बजे पकोड़े का मजा ले सकता है।
क्या कह रहे हैं लोग?
- एक स्थानीय दुकानदार बोले: “पहले तो पुलिस वाले 11 बजे ही दुकान बंद करवा देते थे, अब तो भाईसाब 24 घंटे मस्त बिजनेस!”
- एक ग्राहक का कहना है: “अब आधी रात को भी गोलगप्पे खाने जाएंगे, पेट पूजा में कोई रोक नहीं!”
सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ अब “मिनी मेट्रो” बनने की राह पर है। अब देखना ये होगा कि रात के उल्लू ग्राहक ज्यादा होंगे या दिन के सूरजमुखी!