Thursday, February 27, 2025
बड़ी खबर जल संकट पर 'अमृत' बहस! सदन में विपक्ष चुप,...

जल संकट पर ‘अमृत’ बहस! सदन में विपक्ष चुप, सत्ता पक्ष ने ही सरकार को घेरा

-

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को अजीब नज़ारा देखने को मिला। पानी की किल्लत और जल जीवन मिशन पर बहस के दौरान सरकार को घेरने का काम विपक्ष के बजाय खुद सत्ता पक्ष के विधायकों ने कर डाला! विपक्ष ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर वॉकआउट कर लिया, लेकिन सदन के भीतर सत्ता पक्ष के ही विधायक सरकार से सवालों की बौछार करते रहे।

“पाइपलाइन बिछी तो पानी कहाँ?”
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल उठाया कि “653 जलस्रोत विहीन गांवों में पाइपलाइन और टंकी आखिर कैसे बन गई?” उन्होंने पीएचई मंत्री अरुण साव से पूछा कि क्या इन जगहों का पहले सर्वे नहीं किया गया था? अगर किया गया, तो फिर गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

अमृत मिशन, लेकिन पानी नहीं!
रायपुर में अमृत मिशन की स्थिति पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “पूरे शहर में 24×7 जल आपूर्ति का दावा किया गया, लेकिन एक भी वार्ड ऐसा नहीं है, जहां सातों दिन चौबीसों घंटे पानी मिल रहा हो!” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 411 करोड़ खर्च होने के बाद भी राजधानी को पानी न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सरकार से ही सरकार पर हमले!
दिलचस्प यह रहा कि इन सवालों को लेकर विपक्ष से पहले सत्ता पक्ष के ही विधायक हमलावर रहे। विपक्ष ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा, “मंत्री की कोई तैयारी नहीं थी, तभी उनकी ही पार्टी के विधायक सवालों की बौछार कर रहे हैं!”

बड़ी बातें:

19656 गांवों को जल जीवन मिशन में शामिल किया गया।
योजना 2024 तक पूरी होनी थी, लेकिन अब 2028 तक बढ़ा दी गई।
80.03% घरों तक नल कनेक्शन पहुंच चुके हैं।
2711 पानी टंकियों का निर्माण किया गया।
351 ठेकेदारों के अनुबंध रद्द किए गए, 15 ठेकेदारों को बाहर किया गया।

अब सवाल यह है कि सरकार इन गड़बड़ियों पर क्या कार्रवाई करेगी, या फिर इस पर भी कोई नया ‘मिशन’ लॉन्च होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 18 माओवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।...

मनेंद्रगढ़ को मिली वनमण्डल की सौगात, नवीन वनमण्डल में होंगे तीन उप वनमंडल

कोरिया वनमण्डल का हुआ पुनर्गठन, राजपत्र में प्रकाशन रायपुर, 27...

जल संकट पर ‘अमृत’ बहस! सदन में विपक्ष चुप, सत्ता पक्ष ने ही सरकार को घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को अजीब नज़ारा देखने...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा: हज और कुंभ स्नान पर गरमाई राजनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर...
- Advertisement -

रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में सोमवार को रायपुर नगर निगम के...

विधानसभा में गूंजा राजस्व मामलों का मुद्दा, भुईंया पोर्टल की खामियों पर हंगामा

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को लंबित राजस्व मामलों और...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!