Friday, February 28, 2025
बड़ी खबर गुढ़ियारी में लूटकांड: 21 लाख के जेवरात व नकदी...

गुढ़ियारी में लूटकांड: 21 लाख के जेवरात व नकदी लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

-

रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोगांव में दिनदहाड़े हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर ली है। लूट की यह घटना 24 फरवरी को दोपहर में हुई थी, जब आरोपियों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।

कैसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

प्रार्थिया टिकेश्वरी रजक, जो आमापारा चौक में बर्फ की दुकान चलाती हैं, घटना के दिन दोपहर में अपने घर में आराम कर रही थीं। तभी दो नकाबपोश बदमाश जबरन घर में घुसे और महिला को पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने आलमारी का लॉकर तोड़कर 19 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी

घटना के बाद रायपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी सुनील चौहान उर्फ अप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाने की बात कबूल की।

लूट के पीछे थी साजिश

पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी सुनील चौहान उर्फ अप्पू पहले से ही पीड़िता को जानता था। उसे पहले से जानकारी थी कि महिला के घर में लाखों रुपये के जेवर और नकदी रखी हुई है। इसके चलते उसने अपने साथियों विक्रम सिंह चौहान और तीरेन्द्र चौहान के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची। वारदात से आठ दिन पहले आरोपियों ने घर की रेकी भी की थी।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

  • सुनील चौहान उर्फ अप्पू (42), निवासी दुर्ग
  • विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस (29), निवासी दुर्ग
  • तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी (28), निवासी दुर्ग

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 तोला सोना, 1 किलो चांदी, हीरे की अंगूठी, नकदी, वारदात में इस्तेमाल दो बाइक और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पहले भी कर चुके हैं अपराध

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी विक्रम सिंह चौहान पहले हत्या के प्रयास में और तीरेन्द्र चौहान मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

3 करोड़ का PMGSY घोटाला: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम पर FIR, संपत्ति जब्त

दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) में करोड़ों के घोटाले का मामला सामने...

गुढ़ियारी में लूटकांड: 21 लाख के जेवरात व नकदी लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोगांव में दिनदहाड़े हुई लूट की गुत्थी पुलिस...

NIA की बड़ी कार्रवाई: मूलवासी बचाव मंच के संचालक रघु मीडियामी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाव...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट का मुद्दा गरमाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन साइबर क्राइम और...
- Advertisement -

जेब में मोबाइल ब्लास्ट, 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल

सुनील सिंह की कलम बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में मोबाइल...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!