सुकमा। जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। नवीन कैंप रायगुडेम के अंतर्गत जब्बागट्टा के जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार, बंदूकें और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्रियां छुपाकर रखी गई मिलीं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी ली और हथियारों को जब्त किया।
सुकमा एसपी किरण चौहान ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है। बरामद हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों और आम जनता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था। सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
