कोरबा। सीएसईबी में कार्यरत बिजली कर्मी गोपाल दास पिछले 48 घंटे से लापता हैं। लापता होने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें विभाग की ही दो महिला कर्मचारियों शिफ्ट इंचार्ज लीना और रश्मि उसेंडी का नाम उल्लेखित किया। इस घटना के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
सुसाइड नोट में किए गंभीर आरोप
लापता होने से पहले गोपाल दास ने अपने परिजनों और स्टाफ कर्मियों को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा। इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी मौत के लिए सिर्फ दो महिला कर्मचारी जिम्मेदार होंगी। परिजनों का कहना है कि गोपाल दास पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और विभाग में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
गोपाल दास के लापता होने की जानकारी मिलते ही उनके परिजन गांव से कोरबा पहुंचे और सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मोबाइल बंद होने की वजह से अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता कर्मी की तलाश में जुटी हुई है।
पहले भी हो चुका है दुर्व्यवहार का मामला
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी बिजली विभाग की एक महिला अधिकारी माधुरी पटेल द्वारा एक अधेड़ पुरुष कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था।
पुलिस कर रही जांच, परिजन मांग रहे कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि वह लापता कर्मचारी की तलाश में जुटी है और सभी संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विभाग में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है और कर्मचारी भी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।