रायपुर। थाना खरोरा क्षेत्र में 27-28 मार्च की दरम्यानी रात ग्राम केवराडीह में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी रकम, हथियार और वाहन बरामद किए हैं।
प्रार्थी राधेलाल भारद्वाज ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 मार्च की रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर में घुसकर डकैती की। बदमाशों ने हथियारों के दम पर परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। विरोध करने पर उन्होंने प्रार्थी पर हमला भी किया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई।
मास्टरमाइंड निकला गांव का ही व्यक्ति
पुलिस जांच में पता चला कि इस डकैती का मास्टरमाइंड प्रार्थी के गांव का ही देवराज डहरिया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में 40 करोड़ रुपये और 16 किलो सोना होने की अफवाह फैलाई थी। इसी अफवाह के चलते आरोपियों ने घर में घुसकर लूट की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 15 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवरात, नकदी, 15 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और चार कारें बरामद की हैं। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- देवराज डहरिया (30), निवासी केवराडीह, खरोरा
- ईश्वर रामटेके (66), रायपुर
- सप्तऋषि राज (52), खरोरा
- अलख निरंजन रजक (47), धरसींवा
- जितेन्द्र पाठक (33), तिल्दा नेवरा
- तिलक वर्मा (58), रायपुर
- किशन वर्मा (34), तिल्दा नेवरा
- रूपेश साहू (36), बलौदा बाजार
- पिंकू राजपूत (20), कबीरधाम
- सूरज सेन (25), कबीरधाम
- छत्रपाल राजपूत (27), कबीरधाम
- गज्जू चंद्रवंशी (25), कबीरधाम
- प्रकाश मिश्रा (31), बलौदा बाजार
- साहिल खान (27), महासमुंद
- सोना बारमते उर्फ सोनू (35), मुंगेली
पुलिस की अपील
रायपुर रेंज के आईजी ने लोगों से अपील की है कि वे झरन, चापन या गड़ा हुआ धन मिलने जैसी अफवाहों पर विश्वास न करें। इस प्रकार के अंधविश्वास के चलते कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। अगर किसी को इस तरह की कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस टीम को सम्मानित किया गया
डकैती की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये का इनाम दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी खरोरा निरीक्षक दीपक पासवान, थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया।