दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कैदी को पकड़ लिया है, लेकिन दूसरा अब भी फरार है। उसकी तलाश के लिए सुरक्षा बलों की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
जेल अधीक्षक अशोक सोरी ने बताया कि दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग निकले थे। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान एक कैदी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
फरार कैदी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस बड़ी चूक के बाद जेल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया जा सकता है।
जेल ब्रेक की घटना से बढ़ी सुरक्षा चिंताएं
यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। जेल से कैदियों के भागने की घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार कैदी को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही की जांच की जाएगी।