52 पत्ती ताश के खेल में डूबे थे आरोपी, मौके से 1.39 लाख नकद, 12 बाइक और 11 मोबाइल जब्त
राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मारगांव में बांध के पास देर रात जुए की महफिल सजी थी, जिसमें 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 12 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। वहीं, 5 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मारगांव के बांध के पास बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही डोंगरगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। रेड के दौरान 12 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से 1 लाख 39 हजार रुपए नकद, 12 मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।