Advertisement Carousel

खेले इंडिया वृषु सिटी लीग का रंगारंग शुभारंभ


राजनांदगांव।
खेले इंडिया के अंतर्गत संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में “खेले इंडिया वृषु सिटी लीग” का रंगारंग शुभारंभ हुआ। यह आयोजन वृषु एकेडमी और संस्कार सिटी स्कूल के सहयोग से किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री एक्का थे। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी सफलता की कामना की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “खेले इंडिया” योजना की प्रशंसा की गई और इसे खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। उद्घाटन समारोह में बच्चों द्वारा आत्मरक्षा, वेपन और सांडा फाइट के रोमांचक प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ललित अग्रवाल, अंकुर देशलहरे, रेखा तिवारी, अशोक पारख, विकास जोशी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वृषु एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव डी. कौंडिया ने कहा कि इस आयोजन से ग्रासरूट स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों की भागीदारी और सफलता इस आयोजन की एक विशेष उपलब्धि रही।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य बताया गया।


error: Content is protected !!