Advertisement Carousel

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को फिर लिखा पत्र, कानून व्यवस्था और पुलिस भर्ती पर उठाए सवाल राजनीति में मचा हलचल


रायपुर। बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को एक बार फिर पत्र लिखकर कटघरे में खड़ा किया है। इस बार उन्होंने कानून व्यवस्था, सुरक्षा और पुलिस भर्ती की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल एक सप्ताह में दूसरी बार सरकार को पत्र लिख चुके हैं। इससे पहले भी वे रायपुर के स्थानीय मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेर चुके हैं।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता माने जाने वाले अग्रवाल आठ बार रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2024 में वे रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए और उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। संसद में वे लगातार रायपुर के मुद्दों को मजबूती से उठाते आए हैं और अब राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

राजनीतिक गलियारों में उनके पत्र के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। एक ओर जहां बीजेपी उनके पत्र को जनहित की आवाज बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश करार दे रही है।


बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रायपुर: “राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। पुलिस बल में रिक्त पदों की भरती नहीं हो रही, जिससे जनता को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। सरकार को इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाना चाहिए।”

अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री: “सरकार पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन बृजमोहन जी को यह भी बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने राज्य को सुरक्षा के लिए क्या सहायता दी है।”


error: Content is protected !!