कोरबा।
जिले के बांगो थाना में अवैध वसूली को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी उषा सोधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में बाइक चेकिंग और शराब से संबंधित मामलों में आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने की लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस विषय को कई बार उठाया गया था। जनपद अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में मंत्री एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा गया था।
जांच के दौरान शिकायतें prima facie सही पाई गईं, जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में उठाया गया सख्त कदम माना जा रहा है।
इस मामले ने स्थानीय पुलिसिंग व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं और आमजन में इस कार्रवाई को लेकर संतोष भी देखा जा रहा है।