Advertisement Carousel

पहलगाम आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर में रायपुर के बिजनेसमैन को भी मारी गोली


श्रीनगर/रायपुर। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक व्यवसायी को भी गोली लगने की खबर है। यह हमला रविवार देर शाम उस वक्त हुआ जब पर्यटक एक गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे।

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने अचानक हमला करते हुए वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें रायपुर निवासी व्यवसायी भी शामिल हैं। उन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

रायपुर के व्यवसायी पर हुए इस हमले के बाद उनके परिजनों में चिंता का माहौल है। राज्य सरकार ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।


error: Content is protected !!