Advertisement Carousel

987 किलो गांजा जलाकर नष्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई


रायपुर, 23 अप्रैल। जिला रायपुर में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आज एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जब्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टिकरण किया गया। यह कार्रवाई जिले में गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में की गई, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लल उमेद सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

जिला स्तर पर आयोजित इस नष्टिकरण कार्यक्रम में कुल 987.453 किलोग्राम गांजा को पर्यावरण विभाग की अनुमति लेकर रायपुर के सिल्लतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तिन राठौर, आबकारी विभाग के प्रतिनिधि रामकृष्ण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यवाही को पूरी तरह से एनडीपीएस एक्ट के नियमों के तहत संपन्न किया गया और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।


error: Content is protected !!