रायपुर | संवाददाता
शिवनाथ एक्सप्रेस (18240) में यात्रा कर रही महिला यात्री से हुई 65 लाख रुपये कीमती ज्वेलरी और नकदी चोरी का खुलासा रायपुर रेल पुलिस ने कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में जीआरपी भिलाई और RPF की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर आरोपियों को राउरकेला (उड़ीसा) से गिरफ्तार किया गया है।
घटना 3 अप्रैल की है। गोंदिया निवासी हिना पटेल अपने पति के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच HA-1 में सीट संख्या 21 पर यात्रा कर रही थीं। राजनांदगांव से दुर्ग के बीच उनके हैंडबैग से दो हीरे के नेकलेस, चार अंगूठियां, झुमके, एक मोबाइल और करीब 45 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। कुल चोरी की कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने सायबर सेल की मदद से टॉवर डंप, सीसीटीवी फुटेज और रिजर्वेशन चार्ट का विश्लेषण किया। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन और संदेहास्पद नंबरों की पड़ताल में दो संदिग्धों की पहचान हुई, जो घटना के समय ट्रेन में मौजूद थे और बाद में राउरकेला में एक्टिव पाए गए।
पकड़े गए आरोपियों में संतोष साब उर्फ अफरीदी (34) और अब्दुल मन्नान उर्फ सुरेश मिश्रा (55) शामिल हैं, जो राउरकेला के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे फर्जी नाम और पहचान पत्रों के जरिए एसी कोच में सफर करते थे और सुनियोजित ढंग से यात्रियों का सामान चोरी करते थे। चोरी के बाद पर्स और मोबाइल ट्रेन से बाहर फेंक देते थे।
पुलिस ने बताया कि चोरी की गई ज्वेलरी को कोलकाता में मात्र 11 लाख रुपये में बेच दिया गया। यह राशि आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में जमा की, जिसकी पुष्टि जांच में हुई है। आरोपियों से 20 हजार रुपये नकद और एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।
रेल पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी बी.एन. मिश्रा, निरीक्षक आर.के. बोर्झा, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।
