बीजापुर, 15 मई – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बीजापुर जिले के गलगम क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों से संवाद किया और उनके साहस व समर्पण की सराहना की। उन्होंने जवानों के साथ “भारत माता” और “छत्तीसगढ़ महतारी” के जयकारों से संवाद की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें सरकार में आए डेढ़ साल हुए हैं और इस दौरान हमने राज्य में सुशासन स्थापित करने का निरंतर प्रयास किया है। आप जैसे वीर जवान कठिन परिस्थितियों में, 44 डिग्री तापमान में भी ऑपरेशन चला रहे हैं, यह अद्भुत साहस है। मैं आप सभी को नमन करता हूँ।”
उन्होंने सुरक्षा कैम्पों को “सुविधा कैम्प” की संज्ञा दी और बताया कि इनकी स्थापना से बस्तर के दूरस्थ गांवों तक बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल, राशन और मोबाइल टॉवर जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला कैम्प मूलेर में खोला गया, जिससे क्षेत्र में व्यापक बदलाव आया है।
