रायपुर, 1 जून। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पुलिस बल एवं उनके परिवारजनों के लिए एक वृहद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमें लगभग 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया।
शिविर में राज्य के प्रमुख चिकित्सकीय संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किए और आवश्यक परामर्श व दवाएं वितरित कीं। हृदय, नेत्र, हड्डी, बच्चों के रोग, दंत रोग, महिला रोग, सामान्य चिकित्सा एवं नाक-कान-गला जैसी विशेषज्ञताओं के डॉक्टरों की उपस्थिति में ईसीजी, ईको, सोनोग्राफी, ब्लड शुगर, बीपी, नेत्र परीक्षण सहित कुल 2500 से अधिक जांचें की गईं।
शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने कहा, “पुलिस बल और उनके परिवारों की समय पर स्वास्थ्य जांच और उपचार ही सबसे बड़ा वेलफेयर है।” उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए रायपुर पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह की सराहना की।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, कलेक्टर गौरव सिंह, कमिश्नर विश्वजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शिविर में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में मंचासीन अधिकारियों ने डॉक्टरों और उनकी टीमों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य शिविर में न केवल चिकित्सा परीक्षण हुए, बल्कि शासन की योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार और राशन कार्ड बनवाने की सुविधा भी दी गई। इस दौरान 155 आयुष्मान कार्ड, 70 आधार कार्ड, 16 राशन कार्ड और 350 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए।
शिविर में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जहाँ प्रतिभागियों को गंभीर हृदय रोग का पूर्व से आभास नहीं था। समय रहते डायग्नोस होने से उन्हें तत्काल उपचार की दिशा में बढ़ने में मदद मिली।
पुलिस बल और उनके परिवारजनों ने इस शिविर को बेहद लाभकारी बताते हुए, ऐसे आयोजन समय-समय पर कराने की मांग की और रायपुर पुलिस व जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
