Advertisement Carousel

धर्मांतरण पर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान: जशपुर-बस्तर को बताया संवेदनशील, चर्च के सामने करेंगे कथा


बिलासपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान धर्मांतरण, नक्सलवाद और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर और जशपुर क्षेत्रों में है। इस विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए वे जल्द ही जशपुर में कथा का आयोजन करेंगे, जो कि एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने आयोजित होगी।

पंडित शास्त्री ने कहा, “भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। हमने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। संतों का कमंडल अब बागेश्वर धाम से निकलेगा।” उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती को प्रभु श्रीराम का ननिहाल बताते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें प्रसन्नता हुई। साथ ही, उन्होंने राज्य में धार्मिक पदयात्रा करने की घोषणा की और बताया कि 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक भी एक व्यापक पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी।

नक्सलवाद पर भी दिया बयान

बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सराहना करते हुए पंडित शास्त्री ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा, और केंद्रीय गृह मंत्री को साधुवाद दिया। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे मूलधारा में लौटकर भारत की परंपरा से जुड़ें, ताकि विदेशी ताकतों से मुकाबला किया जा सके और भारत को अखंड रूप में बनाए रखा जा सके।


error: Content is protected !!