Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘जोहार जगन्नाथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ

विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया पोस्टर विमोचन, रथ यात्रा पर आध्यात्मिक पहल

रायपुर, 18 जून। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘जोहार जगन्नाथ’ नामक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का भव्य पोस्टर विमोचन मंगलवार को कोतवाली चौक स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक एवं जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा रहे, जिन्होंने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

‘जोहार जगन्नाथ’ कार्यक्रम 94.3 MYFM और अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स की संयुक्त पहल है। आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़वासियों को रथ यात्रा के आध्यात्मिक उल्लास से जोड़ते हुए, उनके संकल्पों और श्रद्धा को सीधे भगवान जगन्नाथ तक पहुँचाना है।

इस पहल के अंतर्गत शुद्ध स्वर्ण और रजत से निर्मित विशेष सिक्कों पर भगवान जगन्नाथ की छवि उकेरी जाएगी। इन सिक्कों पर श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं अंकित कर उन्हें पुरी धाम स्थित भगवान जगन्नाथ को अर्पित किया जाएगा।

अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के श्री निकेश बरडिया ने बताया कि, “यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनता की आस्था को प्रभु के चरणों तक पहुँचाने का एक पवित्र माध्यम है।” उन्होंने इसे सामाजिक और आध्यात्मिक सरोकारों से जुड़ी अभिनव पहल बताया।

कार्यक्रम के दौरान MYFM की टीम राजधानी रायपुर की कॉलोनियों और सोसायटियों में जाकर श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ की दिव्य प्रतिकृति के दर्शन कराएगी। श्रद्धालुओं की इच्छाओं को संकलित कर 27 जून को रथ यात्रा के दिन पुरी ले जाकर भगवान को अर्पित किया जाएगा। इस विशेष क्षण का सीधा प्रसारण MYFM के माध्यम से किया जाएगा, ताकि हर भक्त इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बन सके।

पोस्टर विमोचन समारोह में शहर के अनेक श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। समूचा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा।

error: Content is protected !!