Advertisement Carousel

राजधानी रायपुर में सनसनीखेज वारदात सूटकेस में सीमेंट भरकर युवक की हत्या, शव ट्रक में मिला



इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मिला शव, डीडी नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खड़े एक ट्रक की पेटी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को सूटकेस में बंद कर उसमें सीमेंट भर दिया गया था, ताकि वह बाहर से दिखाई न दे।

घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और उच्च अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ट्रक में छिपाकर छोड़ा गया है।

फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और हत्या के कारणों को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

इस घटना से राजधानी में सनसनी फैल गई है और क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।


error: Content is protected !!