Advertisement Carousel

तेलीबांधा तालाब के गार्डन से झूले हटाने की कार्रवाई शुरू, महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर तत्काल अमल


रायपुर, 5 जुलाई।
तेलीबांधा तालाब के समीप स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गार्डन में नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए झूलों को हटाने की कार्रवाई नगर निगम ने शुरू कर दी है। महापौर मीनल चौबे के निरीक्षण के बाद दिए गए सख्त निर्देशों पर यह कार्यवाही तेज़ी से अमल में लाई गई।

महापौर मीनल चौबे ने 4 जुलाई को गार्डन का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने पाया कि वहां निजी कंपनी द्वारा झूले गलत तरीके से और निगम अधिनियमों के विरुद्ध स्थापित किए गए हैं। इस पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित कंपनी को 24 घंटे के भीतर झूले हटाने के आदेश दिए थे।

महापौर के निर्देश का पालन करते हुए शनिवार सुबह से ही कंपनी ने झूले हटाने का काम शुरू कर दिया। निगम अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्रवाई की जा रही है।

महापौर चौबे ने इस अवसर पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित की जाने वाली सभी सुविधाएं विधिसम्मत और निगम की स्वीकृति के अनुसार ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, और नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर निगम के इस त्वरित कदम को लेकर नागरिकों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।


error: Content is protected !!