Advertisement Carousel

दफ्तर में नशे में झूमते सहायक संयुक्त संचालक सस्पेंड



वायरल वीडियो बना सस्पेंशन की वजह, शिक्षकों की शिकायत पर हुआ एक्शन

बिलासपुर। शिक्षा विभाग के सहायक संयुक्त संचालक मुकेश मिश्रा को शराब के नशे में दफ्तर में हंगामा करना महंगा पड़ गया। 13 जून को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे नशे की हालत में झूमते नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।

शिकायतों और वीडियो को गंभीरता से लेते हुए रायपुर स्थित उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। जांच के बाद शासन ने मुकेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, मिश्रा ने सफाई में कहा कि वे नशे में नहीं थे, बल्कि पैर में चोट लगने के कारण लड़खड़ा रहे थे। हालांकि अधिकारियों ने उनकी इस दलील को अस्वीकार कर कार्रवाई की।

शासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी पद पर बैठे किसी भी अधिकारी का ऐसा आचरण अस्वीकार्य है, खासकर तब जब शिक्षक समाज उनसे अनुशासन और गरिमा की अपेक्षा करता है।


error: Content is protected !!