रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर बैठी थीं गायें
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बैठे गौवंशों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास नहीं किया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पशु प्रेमियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।
सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय भिजवाया गया। मृत पशुओं को मौके से हटाकर पंचायत की मदद से अंतिम क्रिया संपन्न कराई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर घूमते या बैठते गौवंशों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएं, साथ ही ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।