Advertisement Carousel

राजधानी में दिव्यांगजनों पर पुलिस की बर्बरता, मामला विधानसभा में गूंजा

विधायक संगीता सिन्हा ने उठाया मुद्दा, सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर, 16 जुलाई। राजधानी रायपुर में दिव्यांगजनों के साथ पुलिस द्वारा कथित अमानवीय व्यवहार का मामला अब गरमा गया है। सोमवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे दिव्यांगजनों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसके विरोध में विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने यह मुद्दा मंगलवार को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया।

संगीता सिन्हा ने पुलिस की कार्रवाई पर तीखा सवाल उठाते हुए कहा, “पुलिस किसके आदेश पर इतनी बर्बरता कर रही है? सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी नागरिक, विशेषकर दिव्यांगों पर बल प्रयोग नहीं किया जा सकता। यह संविधान और न्यायपालिका—दोनों का खुला उल्लंघन है।”

विधायक ने सरकार से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई हो और दिव्यांगजनों की मांगों को गंभीरता से लेकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “हमारा देश लोकतांत्रिक है। यहां हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखना भी पुलिस की जिम्मेदारी है। अगर कहीं अति हुई है तो सरकार जांच कराएगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।”

विधानसभा में हुए इस बहस के बाद अब यह देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और दिव्यांगजनों की आवाज़ को किस तरह से सुना और समझा जाएगा।

error: Content is protected !!