Advertisement Carousel

पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर को कारण बताओ नोटिस



पार्टी लाइन से भटकने और अनुशासनहीनता का आरोप

महासमुंद |

महासमुंद जिले की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस पार्टी ने अपने ही वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को लेकर पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के जिला संगठन ने यह नोटिस पार्टी की आर्थिक नाकेबंदी अभियान के दौरान आदेशों की अवहेलना और पार्टी व उसके वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाज़ी को लेकर जारी किया है। बताया जा रहा है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम में चन्द्राकर की निष्क्रियता और विपरीत रुख इसकी मुख्य वजह बनी।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में इस नोटिस की कॉपी वायरल हो चुकी है, जिसके बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ। हालांकि, अब तक न तो पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर और न ही कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चन्द्राकर ने इस विषय में कोई प्रतिक्रिया दी है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी भी एक बड़ा कारण हो सकता है। वहीं, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी इस कार्रवाई को लेकर असमंजस का माहौल है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व विधायक इस नोटिस पर क्या जवाब देते हैं और कांग्रेस पार्टी इसे किस स्तर तक ले जाती है।


error: Content is protected !!