गौरेला-पेंड्रा-मरवाही |
मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक संगठित तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने एक चारपहिया वाहन और 11 नग कृषिक मवेशियों को जब्त किया है।
बरटोला रटगा गांव में दबिश
एसडीओपी दीपक मिश्रा और निरीक्षक सनीप रात्रे के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने ग्राम बरटोला रटगा, थाना मरवाही क्षेत्र में छापा मारकर तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में आदतन पशु तस्कर दौलत राठौर (निवासी ग्राम कंचनडीह, चौकी कोटमीकला, थाना पेंड्रा) और उसका सहयोगी मन राखन सिंह मरावी (निवासी कंचनडीह) शामिल हैं।
वाहन और मवेशी जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रेकी में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार तथा 11 नग कृषिक मवेशी बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ और विभिन्न थानों से मिले रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी दौलत राठौर पहले भी थाना पेंड्रा और अनूपपुर (मध्यप्रदेश) में पशु तस्करी के मामलों में शामिल रहा है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और इस गिरोह के अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
मरवाही पुलिस की तत्परता और सजगता से एक बार फिर पशु तस्करी पर करारा प्रहार हुआ है।
