रायपुर, 15 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश वाचन किया।
समारोह में 17 प्लाटून ने भव्य मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (पुरुष-महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस, जेल पुलिस, नगर सेना (पुरुष-महिला), एनसीसी, बैण्ड प्लाटून, घुड़सवार दल और महिला बैगपाइपर बैंड शामिल रहे। इस बार ओडिशा पुलिस की टुकड़ी भी आमंत्रित वर्ग में परेड का हिस्सा बनी।
पुरस्कार वितरण
मुख्यमंत्री साय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को सम्मानित किया। केंद्रीय बल वर्ग में पहला स्थान बीएसएफ को, दूसरा सीआरपीएफ को और तीसरा ओडिशा पुलिस को मिला। राज्य बल वर्ग में सीएएफ (पुरुष) ने पहला, सीएएफ (महिला) ने दूसरा और नगर सेना (महिला) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एनसीसी जूनियर वर्ग में बालक दल ने पहला और बालिका दल ने दूसरा पुरस्कार जीता।
घुड़सवार दल का हॉर्स शो आकर्षण का केंद्र
तीसरी वाहिनी अमलेश्वर के घुड़सवार दल ने फ्लैग मार्च, टेंट पैगिंग, नेज़ाबंदी शो, जंपिंग और गैलप राउंड जैसी रोमांचक प्रस्तुतियां दीं। अश्व रूद्रा, आभा, गंगा, अश्वत्थामा, सारंगी, शक्ति, युवराज, अवनि, धनुष, जूही और ओजस ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
महिला बैगपाइपर बैंड की मोहक धुनें
आरक्षक सोनबती ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के पहले महिला बैगपाइपर बैंड ने क्विक मार्च में इंडिया गेट, केसरिया बाना, शांति सेना और पुलकित हिमालय जैसी धुनें तथा स्लो मार्च में नवरंगी और तर्शपे रील प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस 35 सदस्यीय बैंड को 2022 में हरियाणा के पंचकुला में कड़ा प्रशिक्षण मिला था और 2024 में दीमापुर, नागालैंड में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
