रायपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से मुलाकात कर कोटा रेलवे क्रॉसिंग बंद करने से पहले वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की।
मूणत ने कहा कि इस क्रॉसिंग से रोजाना 10 से 15 हजार लोग गुजरते हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं की होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि क्रॉसिंग की जगह तकनीकी रूप से उपयुक्त अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाया जाए। उन्होंने रामनगर में बने अंडर ब्रिज का उदाहरण देते हुए कहा कि सीमित जगह में भी बेहतर ढंग से निर्माण संभव है।
डीआरएम ने जानकारी दी कि मूणत का पत्र मिलने के बाद शनिवार को ही स्थल निरीक्षण कर संभावित विकल्पों का आकलन किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
चर्चा के दौरान मूणत ने तेलघानी नाका स्थित राजपूताना होटल के सामने प्रस्तावित ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि रेलवे से NOC मिलते ही राज्य सरकार अपने बजट से निर्माण कार्य शुरू करेगी।
इसके अलावा, उन्होंने डीआरएम कार्यालय के पीछे स्थित नाले पर भी अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने की संभावनाओं की जांच की मांग की। डीआरएम ने इस पर सहमति जताते हुए तकनीकी परीक्षण कराने का आश्वासन दिया
