Advertisement Carousel

सील-बंद बोतल में निकला कीड़ा… VIDEO वायरस, शराबियों का नशा उतार

राजनांदगांव। खैरागढ़ की सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदी गई सफेद शराब की एक सील-बंद बोतल ने इस बार नशे से पहले ही लोगों का होश उड़ा दिया। बोतल खोलने से पहले ही उसमें मरा हुआ कीड़ा तैरता दिखा। युवक ने तुरंत इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ और चर्चा का विषय बन गया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि बोतल पूरी तरह सील थी, यानी न तो छेड़छाड़ हुई थी और न ही किसी ने इसे खोला था। सवाल बड़ा है कि जब बोतल पैकिंग से ही खराब निकली तो जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी? दुकान संचालक ने साफ कह दिया – “हम तो डिस्टलरी से जैसे पैक बोतल मिलती है, वैसे ही बेचते हैं, हमारी कोई गलती नहीं।”

लेकिन शराबियों का गुस्सा दुकान और प्रशासन दोनों पर फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि जब सरकार खुद शराब बेच रही है, तो उसकी जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।

अब खैरागढ़ में मजाक उड़ रहा है कि –

  • “शराब में स्वाद बढ़ाने के लिए मसाला डालते हैं, लेकिन यहां तो सरकार ने प्रोटीन ही मिला दिया!”
  • “गिलास में शराब कम, बीमारी का डर ज्यादा दिख रहा है।”

लोगों का कहना है कि शराब का नशा तो सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन इस बार बोतल से निकला कीड़ा नशे से पहले ही लोगों का नशा उतार गया

error: Content is protected !!