रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कार्यरत नवनियुक्त कर्मचारियों को अब मुफ्त बस पास सुविधा नहीं मिलेगी। वित्त विभाग के निर्देश पर यह सुविधा 1 अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी।
इस फैसले से कर्मचारियों में जबरदस्त नाराज़गी है। उन्होंने साफ कहा है कि यदि सरकार ने विकल्प के तौर पर वाहन भत्ता 2000 रुपए प्रतिमाह नहीं दिया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कर्मचारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को लिखे पत्र में निर्णय को “कर्मचारी हितों की अनदेखी और अदूरदर्शिता” बताया है।
उन्होंने कहा कि रायपुर से नवा रायपुर आने-जाने का बस किराया रोजाना 80 रुपए बैठता है। जबकि शासन से मात्र 100 रुपए मासिक भत्ता दिया जा रहा है, जो बेहद हास्यास्पद है।
कर्मचारियों की मांग है कि या तो बस पास सुविधा तुरंत बहाल की जाए, अन्यथा सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को 2000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए।
