Advertisement Carousel

रायपुर में 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक होगा सांसद खेल महोत्सव


सांसद बृजमोहन ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की


रायपुर, 11 सितम्बर।

रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में लगभग एक लाख से अधिक प्रतिभागियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें खेल महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।


इस मौके पर महोत्सव के लिए विशेष क्यूआर कोड का विमोचन किया गया, जिसके माध्यम से इच्छुक प्रतिभागी आसानी से ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे।


सांसद अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताएं रायपुर एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के सभी ब्लॉक्स में होंगी। ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर फाइनल खेलेंगे और सुपर फाइनल का आयोजन रायपुर में होगा, जिसमें 5 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


खेल महोत्सव में कुल 13 खेल शामिल किए गए हैं, जिनमें खो-खो, फुबड़ी, गेड़ी, रस्सा-कसी, रस्सी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन, तैराकी, बॉडी बिल्डिंग, बास्केटबॉल, कुश्ती और शतरंज प्रमुख हैं।


बैठक में खेल विशेषज्ञ अतुल शुक्ला, संजय शर्मा, मोहम्मद अकरम, मुश्ताक अली, सेवराम साहू, अनुजा दुबे, देवेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता, उमेश सिंह ठाकुर, नितिन पांडे, मानिक ताम्रकार, पीतांबर पटेल, खेल अधिकारी रूपेंद्र सिंह चौहान, संजय जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारती और बलौदा बाजार के डीईओ संजय गुहे सहित खेल जगत से जुड़े अनेक अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!