Advertisement Carousel

पीडीएस चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त


सूरजपुर। जिले में पीडीएस दुकानों से राशन चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जयनगर और लटोरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के बाद गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर चोर इन्द्रपाल साहू समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 बोरी चावल, 11 बोरी शक्कर और 1 बोरी चना बरामद किया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त 3 पिकअप और 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। जांच में सामने आया है कि चोरी का अनाज कटघोरा के अंकुर अनाज भंडार संचालक पवन अग्रवाल को बेचा जा रहा था। पुलिस ने उससे एक लाख रुपए नगद भी जब्त किया है।


गिरोह ने अब तक सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, एमसीबी, मुंगेली, कोरिया और पेण्ड्रा जिलों में 11 जगहों पर पीडीएस दुकानों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

error: Content is protected !!