धमतरी। जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना धमतरी-नगरी मार्ग के कुकरेल के पास हुई, जहां एक ही बाइक में सवार तीन युवक खड़े ट्रक से जा टकराए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक युवक भारतीय सेना का जवान था, जो छुट्टी पर घर आया हुआ था। तीनों धमतरी शहर से काम निपटाकर अपने गांव कांटाकुर्रीडीह लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद गांव और इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
