रायपुर। लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से उसे ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर में बनियान पहने हुए पकड़ा, जिसके बाद उसे सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे रायपुर लाया गया। रायपुर पहुंचते ही पुलिस ने पुरानी बस्ती थाने में दाखिल कराया।
वीरेंद्र सिंह तोमर और उसका भाई रोहित तोमर जून माह से फरार थे। दोनों पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन कब्जा, मारपीट, हत्या और दुष्कर्म जैसे कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहित तोमर अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
वहीं, गिरफ्तार वीरेंद्र तोमर को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई सूदखोरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
