वन विभाग ने हथियार, औजार और मांस के अवशेष किए जब्त, धमतरी वन मंडल के उत्तर सिंगपुर रेंज का मामला
धमतरी। जंगल में जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस पका कर खाने वाले सात शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई धमतरी वनमंडल के अंतर्गत आने वाले उत्तर सिंगपुर वन रेंज में की गई।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल के अंदर जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस पका रहे हैं। सूचना पर उत्तर सिंगपुर रेंज अधिकारी और उनकी टीम ने मौके पर दबिश दी।
मौके पर सात आरोपी जंगल में मौजूद मिले, जिनके पास से तीर-कमान, धारदार हथियार, फंदा, कुल्हाड़ी, हांडी, बर्तन और आग जलाने के उपकरण बरामद किए गए। टीम ने मौके से जंगली सुअर के मांस के अवशेष भी जब्त किए।
वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50 और 51 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
वन अधिकारियों के अनुसार, जंगली जानवरों के अवैध शिकार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
धमतरी वनमंडल के अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी शिकार या वन्यजीवों से जुड़ी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत निकटतम वन विभाग कार्यालय या वनकर्मी को सूचित करें।
