Advertisement Carousel

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा: दो छात्रों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल


बिलासपुर। रतनपुर रोड पर शुक्रवार देर रात हुए बड़े सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र कार से रतनपुर की ओर खाना खाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई।


मिली जानकारी के अनुसार, कार सड़क पर तीन बार पलटी खाने के बाद झाड़ियों में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि दो छात्रों — इशू रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।


अन्य छात्र अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का उपचार अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। कार को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
हादसे से छात्रों और परिचितों में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!