रायपुर, 22 दिसंबर 2025।
अवैध रेत परिवहन के खिलाफ रायपुर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने 21-22 दिसंबर की दरम्यानी रात जिले के विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी कर अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए 8 हाईवा जब्त किए।
खनिज विभाग के उप संचालक राजेश माल्वे के निर्देशन एवं सहायक खनि अधिकारी उमेश भार्गव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने खरोरा, उपरवारा सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए वाहनों की जांच की।
कार्रवाई के दौरान खरोरा थाना क्षेत्र से 4, उपरवारा से 1 तथा अन्य क्षेत्रों से 3 हाईवा पकड़े गए। जांच में सामने आया कि सभी वाहन आरंग, कुरूद और धमतरी क्षेत्र से रेत भरकर अलग-अलग स्थानों की ओर जा रहे थे। सभी जब्त हाईवाओं को संबंधित थानों की सुपुर्दगी में सौंपते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस अभियान में जितेंद्र वर्मा, गोलू वर्मा और लुकेश वर्मा का भी सहयोग रहा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
