रायपुर/बिलासपुर, 23 दिसंबर 2025।
देश और छत्तीसगढ़ के विख्यात साहित्यकार तथा छत्तीसगढ़ महतारी के अनन्य सेवक स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ल के निधन की सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।

बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास सहित देश के कई ख्यातनाम कवियों को कविता पाठ करना था। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने मंच से घोषणा करते हुए बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सहमति से लिया गया है। मंच पर उपस्थित डॉ. कुमार विश्वास सहित सभी कवियों और मौजूद दर्शकों ने इस फैसले का सम्मान किया।
अरुण साव ने कहा कि स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ल केवल साहित्यकार नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा थे। उनके निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ऐसे समय में उत्सव नहीं, बल्कि श्रद्धा और संवेदना अधिक महत्वपूर्ण है।
कवि सम्मेलन के स्थगन की घोषणा के बाद पूरा परिसर भावुक माहौल में बदल गया। हजारों की भीड़ ने मौन रखकर महान साहित्यकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कवि सम्मेलन का आयोजन उचित समय पर पुनः किया जाएगा।
