बिलासपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) के अवसर पर बिलासपुर इस बार देशभर में आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग यहां एक ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड बनाएगा। कार्यक्रम के तहत पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर में 1500 से अधिक स्कूली बच्चे स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रभाव, अनुशासन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बच्चे नशा न करने की सामूहिक शपथ भी लेंगे। इसके साथ ही कंपनी गार्डन, बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां उनके जीवन, विचार और योगदान को दर्शाया जाएगा।
पुलिस ग्राउंड में 5500 स्क्वायर फीट से भी बड़ी आकर्षक और विशाल रंगोली के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की भव्य आकृति भी तैयार की जा रही है, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर होने वाला यह आयोजन न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।
