00 जिला पंचायत कोरिया की नई मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने सम्हाला पदभार
कोरिया / बैकुण्ठपुर / ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर कार्य करने के लिए हम सभी जब एक जुट होंगे तो निष्चित रूप से कोरिया में विकास का रथ गतिमान रहेगा।
उक्ताशय के विचार जिला पंचायत की नव नियुक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे़ ने जिला पंचायत के मंथन कक्ष में व्यक्त किए। सुश्री जांगड़े ने कहा गांवों में लोगों केा रोजगार के साथ जीवन की मूलभूत आवष्यकता पूरी हो सके इस दिषा में काम करना उनकी प्राथमिकता में होगा। सोमवार को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कोरिया में नवपदस्थ मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगड़े ने जिला पंचायत कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार की औपचारिकता के बाद सुश्री संतन देवी ने जिला पंचायत के सभागार में लेखाधिकारी, सभी सहायक परियोजना अधिकारी और कार्यालयीन स्टाफ के साथ एक बैठक की। सभी से परिचय प्राप्त करने के उपरांत उन्होने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति की आवष्यक जानकारी लेकर शासकीय कार्य समय-सीमा में निपटाने के निर्देष दिए।
अधिकारी कर्मचारियों के साथ परिचय बैठक के बाद जिला पंचायत की नवनियुक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर का मुआयना किया। सबसे पहले उन्होने डाटा सेंटर में कार्यालयीन काम-काज का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होनें कार्यालय भवन का भ्रमण कर सभी कक्षों में जाकर बैठक व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने कार्यरत स्टाफ से कहा कि यह कार्यालय अंतराष्ट्रीय मानक के अनुसार एक आदर्ष संस्था है, आवष्यक साफ-सफाई रखते हुए इसकी गरिमा का सभी ध्यान रखें। विदित हो कि कोरिया जिला पंचायत को आइएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त है। कोरिया जिले की आम ग्रामीण जनता को उन्होने कहा कि किसी भी तरह की समस्या के निदान के लिए वह कार्यालयीन समय पर हमेषा उपलब्ध रहेंगी और जिन्हे भी जनहितकारी आवष्यक विषय पर बातचीत करना हो वह कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07836-232855 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं। विदित हो कि जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ सुश्री संतन देवी राज्य प्रशासनिक सेवा की 2005 बैच की अधिकारी हैं। कांकेर ,बस्तर, कोरबा, जगदलपुर आदि जिलों में एसडीएम और उपजिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपनी सेंवाए दे चुकी हैं। जिला पंचायत कोरिया की मुख्यकार्यपालन अधिकारी बनाए जाने के पूर्व सुश्री जांगडे़ बिलासपुर संभाग आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त के पद पर कार्यरत रहीं।
